Credit Cards

Anand Rathi IPO: पहले दिन 20% से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, GMP में भी उछाल, प्राइस बैंड सहित जानिए कंपनी की पूरी डिटेल

Anand Rathi IPO: कंपनी ने इस आईपीओ के लिए ₹393 से ₹414 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। निवेशक न्यूनतम 36 शेयरों और उसके बाद उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। कर्मचारियों के लिए ₹10 करोड़ के शेयर रिजर्व रखे गए हैं, जिन पर प्रति शेयर ₹25 की छूट दी जाएगी

अपडेटेड Sep 23, 2025 पर 4:21 PM
Story continues below Advertisement
अनलिस्टेड मार्केट में आनंद राठी के शेयर ₹32 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं

Anand Rathi IPO: आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड का ₹745 करोड़ का IPO मंगलवार, 23 सितंबर से निवेशकों के लिए खुल गया है। पहले दिन दोपहर 1 बजे तक इस आईपीओ को 20% सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। ऑफर पर मौजूद 1,33,63,342 शेयरों के मुकाबले 26,90,568 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई गई है। यह इश्यू गुरुवार, 25 सितंबर तक खुला रहेगा। यह आनंद राठी ग्रुप का दूसरा आईपीओ है। इससे पहले 2021 में आए आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड के आईपीओ ने पिछले तीन सालों में 800% का शानदार रिटर्न दिया है। आइए आपको बताते हैं इस आईपीओ की पूरी डिटेल।

कंपनी ने इस आईपीओ के लिए ₹393 से ₹414 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। निवेशक न्यूनतम 36 शेयरों और उसके बाद उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। कर्मचारियों के लिए ₹10 करोड़ के शेयर आरक्षित रखे गए हैं, जिन पर प्रति शेयर ₹25 की छूट दी जाएगी।

कैसी है वित्तीय सेहत?


आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड भारत की सबसे प्रतिष्ठित ब्रोकरेज कंपनियों में से एक है, जो ब्रोकिंग, मार्जिन ट्रेडिंग और निवेश प्रोडक्ट्स के वितरण जैसी सर्विसेज प्रदान करती है। कंपनी की वित्तीय स्थिति लगातार मजबूत रही है। वित्त वर्ष 2023 में इसका राजस्व ₹467.83 करोड़ था, जो वित्त वर्ष 2025 में बढ़कर ₹845.70 करोड़ हो गया, जिससे 34.45% की स्वस्थ CAGR दर्ज हुई। इसी अवधि में कर के बाद का लाभ(PAT) दोगुना से अधिक होकर ₹103.61 करोड़ हो गया। कंपनी के पास कस्टडी के तहत संपत्ति भी ₹29,157 करोड़ से बढ़कर ₹81,368 करोड़ हो गई है।

कितना है लेटेस्ट GMP?

अनलिस्टेड मार्केट में आनंद राठी के शेयर ₹32 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। यह ₹414 के अपर प्राइस बैंड पर 7.73% का प्रीमियम दर्शाता है। आईपीओ से जुटाई गई राशि का मुख्य उपयोग ₹550 करोड़ की दीर्घकालिक वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और प्रौद्योगिकी में निवेश के लिए होगा। आईपीओ के बाद, कंपनी का बाजार पूंजीकरण ₹2,503 करोड़ से ₹2,597 करोड़ के बीच होने का अनुमान है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Sep 23, 2025 4:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।