Get App

Jaro Institute IPO: खुल गया ₹450 करोड़ का आईपीओ, निवेश से पहले जान लें ये 10 अहम बातें

Jaro Institute IPO: जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च लिमिटेड (जारो एडुकेशन) एक ऑनलाइन हायर एडुकेशन और अपस्किलिंग प्लेटफॉर्म है। अब इसके लिस्टिंग की तैयारी है जिसका आईपीओ खुल चुका है। इसके आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए भी शेयरों की बिक्री होगी। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 11:43 AM
Jaro Institute IPO:  खुल गया ₹450 करोड़ का आईपीओ, निवेश से पहले जान लें ये 10 अहम बातें
Jaro Institute IPO: दिग्गज इंस्टीट्यूट्स के साथ मिलकर बीसीए, एमसीए और एमबीए जैसे डिग्री कोर्सेज और कुछ सर्टिफिकेट प्रोग्राम ऑफ करने वाली जारी इंस्टीट्यूट का ₹450 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है।

Jaro Institute IPO: दिग्गज इंस्टीट्यूट्स के साथ मिलकर बीसीए, एमसीए और एमबीए जैसे डिग्री कोर्सेज और कुछ सर्टिफिकेट प्रोग्राम ऑफ करने वाली जारी इंस्टीट्यूट का ₹450 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। यहां इस आईपीओ से जुड़ी 10 अहम बातें बताई जा रही है, जिसे जान लें और फिर आईपीओ में निवेश से जुड़ा फैसला लें।

1. प्राइस बैंड और लॉट साइज

जारो इंस्टीट्यूट के ₹450 करोड़ के आईपीओ में ₹846-₹890 के प्राइस बैंड और 16 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं।

2. अहम डेट्स

जारो एडुकेशन का आईपीओ आज 23 सितंबर को खुला है और 25 सितंबर को बंद होगा। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 26 सितंबर को फाइनल होगा। फिर बीएसई और एनएसई पर 30 सितंबर को एंट्री होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें