Get App

JD Cables IPO: आज होना है अलॉटमेंट आउट, जानिए लेटेस्ट GMP और घर बैठे कैसे चेक करें स्टेटस?

JD Cables IPO: यह आईपीओ कुल ₹95.99 करोड़ का था, जिसमें ₹79.61 करोड़ के नए शेयर जारी किए गए और ₹11.58 करोड़ के शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) थी। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹144 से ₹152 प्रति शेयर था। आईपीओ को कुल 127.78 गुना सब्सक्राइब किया गया

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 5:09 PM
JD Cables IPO: आज होना है अलॉटमेंट आउट, जानिए लेटेस्ट GMP और घर बैठे कैसे चेक करें स्टेटस?
फिलहाल जेडी केबल्स आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) प्रति शेयर ₹43 है

JD Cables IPO: केबल्स और कंडक्टर्स बनाने वाली कंपनी जेडी केबल्स लिमिटेड के IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। अब सभी की नजरें जेडी केबल्स आईपीओ के अलॉटमेंट पर टिकी हैं, जो आज, यानी 23 सितंबर को होने की संभावना है। इस SME आईपीओ में 18 सितंबर से 22 सितंबर तक बोली लगाई गई थी। इसके शेयरों की लिस्टिंग 25 सितंबर को बीएसई एसएमई पर होगी।

JD Cables IPO की जानकारी

यह आईपीओ कुल ₹95.99 करोड़ का था, जिसमें ₹79.61 करोड़ के नए शेयर जारी किए गए और ₹11.58 करोड़ के शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) थी। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹144 से ₹152 प्रति शेयर था। आईपीओ को कुल 127.78 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसमें रिटेल निवेशकों की श्रेणी में 106.89 गुना, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) में 125.44 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) में 179.28 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

ऐसे चेक करें BSE की वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्टेटस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें