Get App

MEA on Trump's Claim: 'देशवासियों के हितों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता', ट्रंप के रूसी तेल वाले दावे पर भारत का करारा जवाब

MEA on Trump's Claim: MEA ने कहा, 'भारत तेल और गैस का एक महत्वपूर्ण आयातक है। अस्थिर ऊर्जा परिदृश्य में भारतीय उपभोक्ता के हितों की सुरक्षा करना हमारी निरंतर प्राथमिकता रही है। हमारी आयात नीतियां पूरी तरह से इसी उद्देश्य के तहत तय होती हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 11:49 AM
MEA on Trump's Claim: 'देशवासियों के हितों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता', ट्रंप के रूसी तेल वाले दावे पर भारत का करारा जवाब
MEA ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है

Ministry of External Affairs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे के बाद कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें रूस से तेल खरीदना बंद करने का आश्वासन दिया है, भारत ने इस पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और देश की आयात नीतियां पूरी तरह से इसी उद्देश्य से तय होती हैं।

विदेश मंत्रालय का ट्रंप को दो टूक जवाब

MEA ने अपने बयान में न तो ट्रंप के दावे का सीधे तौर पर खंडन किया और न ही उसका समर्थन किया, बल्कि भारत की स्वतंत्र ऊर्जा नीति पर जोर दिया। MEA ने कहा, 'भारत तेल और गैस का एक महत्वपूर्ण आयातक है। अस्थिर ऊर्जा परिदृश्य में भारतीय उपभोक्ता के हितों की सुरक्षा करना हमारी निरंतर प्राथमिकता रही है। हमारी आयात नीतियां पूरी तरह से इसी उद्देश्य से निर्देशित होती हैं।' विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत की ऊर्जा नीति का लक्ष्य स्थिर ऊर्जा कीमतें सुनिश्चित करना और आपूर्ति को सुरक्षित करना है। भारत इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए 'अपनी ऊर्जा सोर्सिंग को व्यापक बनाने और बाजार की स्थितियों को पूरा करने के लिए उपयुक्त रूप से विविधता लाने' की नीति अपनाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें