Ministry of External Affairs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे के बाद कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें रूस से तेल खरीदना बंद करने का आश्वासन दिया है, भारत ने इस पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और देश की आयात नीतियां पूरी तरह से इसी उद्देश्य से तय होती हैं।