Get App

'रूसी तेल खरीदना बंद करो, वरना भारी-भरकम टैरिफ चुकाते रहो', ट्रंप ने फिर दी भारत को गीदड़ भभकी

Trump Tariff: भारत के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को ट्रंप के दावे पर सीधे टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था कि पीएम मोदी ने रूसी तेल खरीद रोकने का आश्वासन दिया है। भारत ने कहा कि नई दिल्ली की मुख्य चिंता 'भारतीय उपभोक्ता के हितों की रक्षा' करना है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 20, 2025 पर 9:15 AM
'रूसी तेल खरीदना बंद करो, वरना भारी-भरकम टैरिफ चुकाते रहो', ट्रंप ने फिर दी भारत को गीदड़ भभकी
भारत के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को ट्रंप के दावे से इनकार कर दिया था कि PM मोदी ने रूसी तेल खरीद रोकने का आश्वासन दिया है

Russian oil Imports: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दोहराया है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत रूसी तेल खरीदना बंद कर देगा। साथ ही ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर नई दिल्ली ऐसा नहीं करता है, तो उसे अमेरिकी बाजार में भारी-भरकम टैरिफ चुकाना जारी रखना होगा।

रूसी तेल की खरीद को लेकर ट्रंप ने लगाया था 25% का एक्सट्रा टैरिफ

अपने विमान एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, 'मैंने भारत के प्रधानमंत्री मोदी से बात की, और उन्होंने कहा कि वह रूसी तेल का काम नहीं करने जा रहे हैं।' जब ट्रंप से भारत के उस बयान के बारे में पूछा गया जिसमें उसने पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कोई भी बातचीत नहीं हुई है, तो ट्रंप ने सीधे जवाब देते हुए कहा, 'अगर वे ऐसा कहना चाहते हैं, तो वे बस भारी टैरिफ का भुगतान करना जारी रखेंगे, और वे ऐसा नहीं करना चाहते हैं।'

ट्रंप प्रशासन ने भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए अपने 50% टैरिफ में से 25% टैरिफ को रूसी तेल खरीद के प्रतिशोध के रूप में बताया है। अमेरिका का तर्क है कि पेट्रोलियम की बिक्री से मिलने वाले पैसों का उपयोग रूस, यूक्रेन के साथ युद्ध में कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें