Market Trade setup : तीन दिनों की मजबूत तेजी के बाद निफ्टी 50 ने न केवल डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन को पार कर लिया है, बल्कि जून के स्विंग हाई की बाधा को भी पार कर लिया है। 17 अक्टूबर को यह 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 25,700 के ऊपर बंद हुआ, जिससे दिवाली वाले हफ्ते से पहले बाजार में जोश देखने को मिला था। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि निफ्टी एक मज़बूत तेजी के लिए तैयार है। अगर यह 3 अक्टूबर, 2024 (25,740) के लॉन्ग बियरिश गैप से ऊपर बंद होता है और वहीं टिका रहता है,तो इसका पहला लक्ष्य 26,000 और उसके बाद अगला बड़ा लक्ष्य 26,200-26,300 होगा। यह जोन 26,277 के रिकॉर्ड लेवल के साथ मेल खाता है, जो पिछली बार 27 सितंबर, 2023 को देखने को मिला था। नीचे की ओर इसके लिए 25,500 पर तत्काल सपोर्ट है।
