Get App

Nifty Strategy for Today: निफ्टी-बैंक निफ्टी के लिए आज ये लेवल्स हैं अहम, मुनाफा बांधने के लिए जरुर डाल लें इन पर एक नजर

Nifty Strategy for Today:आज ग्लोबल हैंडओवर और गिफ्ट निफ्टी से मजबूत ओपिनिंग के संकेत दे रहा है। फॉलो-अब BUYING आज काफी अहम होगा। बेस-1 के ऊपर किसी भी गिरावट में खरीदारी करें। 25782/25819 पर पहला थ्रेसहोल्ड होगा, इसके ऊपर नई तेजी मुमकिन है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 20, 2025 पर 9:04 AM
Nifty Strategy for Today: निफ्टी-बैंक निफ्टी के लिए आज ये लेवल्स हैं अहम, मुनाफा बांधने के लिए जरुर डाल लें इन पर एक नजर
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 57922-58078 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 58231-58366/58531 पर है।

शुक्रवार को बाजार में शानदार रैली देखने को मिली। बैंक निफ्टी ने 57,830.2 का नया रिकॉर्ड बनाया है। सेंसेक्स-निफ्टी 52 हफ्तों की ऊंचाई पर बंद हुए । निफ्टी ने 25,781 का नया 52-WEEK HIGH बनाया। सेंसेक्स ने 84,172 का नया 52-WEEK HIGH बनाया । FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में सबसे ज्यादा तेजी रही। ऑटो और फार्मा में भी खरीदारी देखने को मिली। आखिरी घंटों में ऊपरी स्तरों पर हल्का दबाव दिखा है। मिडकैप शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा।ऐसे में आज निफ्टी-बैंक निफ्टी किन लेवल के आसपास खुल सकते है और इनके लिए कौन से लेवल अहम होंगे। आइए डालते है एक नजर।

निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25782-25819 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25867-25910/25945पर है। वहीं पहला बेस 25559-25617 पर है जबकि बड़ा बेस 25466-25521

पर है।

शुक्रवार को कहा था 25800 तक जाएगा, अब लगभग हासिल हो चुका है। लॉन्ग कैरी किया था, FIIs ने कैश में खरीदा, इंडेक्स में भारी शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। FII का नेट शॉर्ट 1.42 LK, 25800-25900-26000 पर कॉल राइटर्स हावी हुआ। 25600-25500 पर पुट राइटर, आज RIL, HDFC बैंक, ICICI बैंक अहमहै।

आज ग्लोबल हैंडओवर और गिफ्ट निफ्टी से मजबूत ओपिनिंग के संकेत दे रहा है। फॉलो-अब BUYING आज काफी अहम होगा। बेस-1 के ऊपर किसी भी गिरावट में खरीदारी करें। 25782/25819 पर पहला थ्रेसहोल्ड होगा, इसके ऊपर नई तेजी मुमकिन है। 25867-25910 पर अहला टेस्ट, इसके ऊपर 25945 और 25000 संभव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें