शुक्रवार को बाजार में शानदार रैली देखने को मिली। बैंक निफ्टी ने 57,830.2 का नया रिकॉर्ड बनाया है। सेंसेक्स-निफ्टी 52 हफ्तों की ऊंचाई पर बंद हुए । निफ्टी ने 25,781 का नया 52-WEEK HIGH बनाया। सेंसेक्स ने 84,172 का नया 52-WEEK HIGH बनाया । FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में सबसे ज्यादा तेजी रही। ऑटो और फार्मा में भी खरीदारी देखने को मिली। आखिरी घंटों में ऊपरी स्तरों पर हल्का दबाव दिखा है। मिडकैप शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा।ऐसे में आज निफ्टी-बैंक निफ्टी किन लेवल के आसपास खुल सकते है और इनके लिए कौन से लेवल अहम होंगे। आइए डालते है एक नजर।