Get App

Stock in Focus: दिग्गज आईटी कंपनी के प्रेसिडेंट ने दिया इस्तीफा, फोकस में रहेगा स्टॉक

Stock in Focus: दिग्गज आईटी कंपनी के प्रेसिडेंट ने इस्तीफा दे दिया है। उनका आखिरी वर्किंग डे 31 अक्टूबर 2025 होगा। स्टॉक ने पिछले 6 महीने में 29.04% का रिटर्न दिया है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 21, 2025 पर 6:58 PM
Stock in Focus: दिग्गज आईटी कंपनी के प्रेसिडेंट ने दिया इस्तीफा, फोकस में रहेगा स्टॉक
LTIMindtree के शेयर मंगलवार को दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में 0.91% की गिरावट के साथ 5,545.50 रुपये पर बंद हुए।

Stock in Focus: टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग और डिजिटल सॉल्यूशंस कंपनी LTIMindtree Ltd के प्रेसिडेंट और होल-टाइम डायरेक्टर नचिकेत देशपांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने नए मौके तलाशने के लिए पद छोड़ा है। देशपांडे को 31 अक्टूबर 2025 को उनकी सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया जाएगा। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि देशपांडे का इस्तीफा ईमेल के जरिए मिला है।

देशपांडे का संदेश

अपने इस्तीफे में देशपांडे ने लिखा, 'LTIMindtree के साथ सात शानदार साल बिताए। पहले चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और हाल ही में AI सर्विसेज के प्रेसिडेंट के रूप में। अब मैंने अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। मेरा आखिरी वर्किंग डे 31 अक्टूबर 2025 होगा।'

उन्होंने आगे कहा, 'LTIMindtree सिर्फ एक ऑफिस नहीं रहा। यह इनोवेशन, लीडरशिप और इंडिविजुअल ग्रोथ का एक केंद्र रहा है। मुझे कंपनी में बदलाव लाने वाली इनिशिएटिव का नेतृत्व करने का अवसर मिला। खासकर पिछले साल AI सर्विसेज को कंपनी के भविष्य के लिए एक रणनीतिक स्तंभ बनाया।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें