Rahul Gandhi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के रूस से तेल खरीद को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें 'आश्वासन दिया है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा'। ट्रंप के इस बयान पर कांग्रेस के नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर डोनाल्ड ट्रंप से 'डरे हुए' होने का आरोप लगाया।
पांच पॉइंट्स में राहुल गांधी ने बोला हमला
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति पर पांच पॉइंट्स में हमला बोला है:
कांग्रेस ने लगाया 'देश की गरिमा से समझौता' करने का आरोप
राहुल गांधी के हमले से पहले कांग्रेस पार्टी ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर 'देश की गरिमा के साथ समझौता' करने का आरोप लगाया और रूस को भारत का करीबी सहयोगी बताया। कांग्रेस ने 'X' पर पोस्ट किया, 'नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देश की गरिमा से समझौता किया है। ट्रंप के अनुसार, उनके गुस्से और धमकियों के आगे झुककर, मोदी ने आश्वासन दिया कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा। एक बात स्पष्ट है कि, नरेंद्र मोदी एक कमजोर प्रधानमंत्री हैं, और उनके कार्यों ने देश की विदेश नीति को अस्त-व्यस्त कर दिया है।'
रूसी तेल खरीद पर ट्रंप ने किया बड़ा दावा
ट्रंप ने बुधवार को दावा किया था कि पीएम मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा, भले ही इसमें कुछ समय लगेगा। 'उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि रूस से कोई तेल खरीद नहीं होगी... आप जानते हैं, यह तुरंत नहीं हो सकता। यह थोड़ी लंबी प्रक्रिया है, लेकिन प्रक्रिया जल्द ही खत्म होने वाली है।'