Get App

Shriya Saran Lip Lock: रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में पति संग पहुंची श्रिया सरन, खुलेआम पति संग किया लिप लॉक

Shriya Saran Lip Lock: रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में श्रिया सरन अपने पति आंद्रेई कोसचीव के साथ पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने पोज देते हुए अपने पति के साथ पैप के सामने लिप लॉक किया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 11:05 AM
Shriya Saran Lip Lock: रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में पति संग पहुंची श्रिया सरन, खुलेआम पति संग किया लिप लॉक
रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में पति संग पहुंची श्रिया सरन

Shriya Saran Lip Lock: बॉलीवुड में दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी के बाद अब सोशल मीडिया पर रमेश तौरानी की दीवाली पार्टी जमकर वायरल हो रही हैं। इस पार्टी में कई सितारों ने शिरकत की थी। वहीं, इंटरनेट पर मशहूर एक्ट्रेस श्रिया सरन के लिप लॉक की चर्चा और वीडियो हर तरफ आग की तरह फैल रहा है।

एक्ट्रेस वीडियो में अपने पति पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं। वह अपने पति आंद्रेई कोसचीव को किस कर रही हैं। श्रिया सरन और उनके पति आंद्रेई कोसचीव ने 15 अक्टूबर, 2025 को मुंबई में रमेश तौरानी ​​की दिवाली पार्टी में पैप के सामने एक दूसरे पर खूब प्यार लुटाया। इस मौके पर दोनों ने पोज देते हुए एक-दूसरे को लिप किस किया।

निर्माता रमेश तौरानी द्वारा मुंबई में आयोजित दिवाली पार्टी में श्रिया सरन अपने पति आंद्रेई कोसचीव के साथ स्टाइलिश लुक में दिखीं थी। सितारों से सजे इस जश्न में इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार नजर आए। हालांकि, दृश्यम एक्ट्रेस श्रिया सरन ने कैमरे पर अपने पति के साथ लिपलॉक करके पूरी लाइम लाइट चुरा ली। इस खास मौके पर श्रिया गोल्डन कलर की साड़ी और स्लीक ब्लाउज कैरी किया था, जबकि उनके पति ने क्रीम कलर का कुर्ता-पायजामा पहना था। इस जोड़े के रोमांटिक अंदाज ने सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीत लिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें