Diwali picks : यूनिफाई कैपिटल के फाउंडर मारन गोविंदसामी ने एन महालक्ष्मी के साथ द वेल्थ फॉर्मूला की दिवाली ब्लॉकबस्टर सीरीज में कहा कि तीन सालों तक शानदार रिटर्न देने के बाद बाजार नरमी के दौर में प्रवेश कर रहा है। इस दौरान वौलैटिलिटी भी काफी कम रही है। उन्होंने आगाह किया, "भारत में बाज़ारों के एक ही पैमाने पर नहीं आंका जा सकता। उसी बीएसई 500 में,आधी से ज़्यादा कंपनियों के प्राइस-टू-अर्निंग मल्टिपल पिछले तीन सालों (सितंबर 2024 तक) में दोगुने हो गए हैं।"