Get App

Axis Bank Share Price: Q2 नतीजे पर 4% उछल पड़े शेयर, ब्रोकरेजेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

Axis Bank Shares: सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी होने के अगले दिन आज 16 अक्टूबर को एक्सिस बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी आई। ब्रोकरेज फर्मों का भी रुझान इसे लेकर पॉजिटिव है और कुछ ने तो टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। चेक करें एक्सिस बैंक को लेकर ब्रोकरेज फर्मों का रुझान क्या है और इसके शेयर किस भाव तक पहुंच सकते हैं?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 11:18 AM
Axis Bank Share Price: Q2 नतीजे पर 4% उछल पड़े शेयर, ब्रोकरेजेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस
Axis Bank Shares: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज लेंडर एक्सिस बैंक के शेयरों में आज जोरदार खरीदारी का रुझान दिखा।

Axis Bank Shares: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज लेंडर एक्सिस बैंक के शेयरों में आज जोरदार खरीदारी का रुझान दिखा। सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद ब्रोकरेज फर्मों के बुलिश रुझान ने इसके शेयरों को लेकर पॉजिटिव माहौल बना दिया। इसके चलते एक्सिस बैंक के शेयर आज 4% से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिसस भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 1.71% की बढ़त के साथ ₹1189.00 पर है। इंट्रा-डे में यह 4.16% उछलकर ₹1217.65 पर पहुंच गया था। 27 जनवरी 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹934.00 पर था जिससे 5 महीने में यह 33.51% उछलकर 27 जून 2025 को एक साल के हाई ₹1247.00 पर पहुंच गया। आगे की बात करें तो इसे कवर करने वाले 51 एनालिस्ट्स में से 41 ने बाय रेटिंग और बाकी ने होल्ड दी है। किसी ने भी इसे सेल रेटिंग नहीं दी है।

क्या कहना है ब्रोकरेज फर्मों का?

HSBC

ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने एक्सिस बैंक की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस ₹1,340 से ₹1,460 कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि लोन ग्रोथ, मार्जिन, एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर बैंक के नतीजे धमाकेदार रहा। हालांकि प्रोविजन के मोर्चे पर थोड़ा झटका लगा। सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 2026-2028 के EPS (प्रति शेयर कमाई) के अनुमान को मजबूत ग्रोथ और क्रेडिट कॉस्ट की नरमी के दम पर 2.7% बढ़ाकर 5.7% कर दिया है।

Jefferies

सब समाचार

+ और भी पढ़ें