Axis Bank Shares: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज लेंडर एक्सिस बैंक के शेयरों में आज जोरदार खरीदारी का रुझान दिखा। सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद ब्रोकरेज फर्मों के बुलिश रुझान ने इसके शेयरों को लेकर पॉजिटिव माहौल बना दिया। इसके चलते एक्सिस बैंक के शेयर आज 4% से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिसस भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 1.71% की बढ़त के साथ ₹1189.00 पर है। इंट्रा-डे में यह 4.16% उछलकर ₹1217.65 पर पहुंच गया था। 27 जनवरी 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹934.00 पर था जिससे 5 महीने में यह 33.51% उछलकर 27 जून 2025 को एक साल के हाई ₹1247.00 पर पहुंच गया। आगे की बात करें तो इसे कवर करने वाले 51 एनालिस्ट्स में से 41 ने बाय रेटिंग और बाकी ने होल्ड दी है। किसी ने भी इसे सेल रेटिंग नहीं दी है।