Rahul Gandhi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के रूस से तेल खरीद को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें 'आश्वासन दिया है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा'। ट्रंप के इस बयान पर कांग्रेस के नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर डोनाल्ड ट्रंप से 'डरे हुए' होने का आरोप लगाया।
