Delhi St Columbas suicide case: सेंट कोलंबा स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र शौर्य के सुसाइड नोट में नामजद तीन शिक्षकों को दिल्ली पुलिस ने तलब किया है। बता दें कि शौर्य ने सेंट्रल दिल्ली के राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिक्षकों को जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा गया है, दो शिक्षकों से आज पूछताछ की उम्मीद है। उसी स्कूल के दो अन्य शिक्षकों, जिनका नाम नोट में नहीं था, से रविवार को पूछताछ की गई थी।
