Get App

Delhi St Columbas suicide case: सेंट कोलंबा सुसाइड केस में पुलिस ने तीन शिक्षकों को किया तलब, आज दो टीचर से पूछताछ की उम्मीद

Delhi St Columbas suicide case:: सेंट कोलंबा स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र शौर्य के सुसाइड नोट में नामजद तीन शिक्षकों को दिल्ली पुलस ने तलब किया है। बता दें कि शौर्य ने सेंट्रल दिल्ली के राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 11:52 AM
Delhi St Columbas suicide case: सेंट कोलंबा सुसाइड केस में पुलिस ने तीन शिक्षकों को किया तलब, आज दो टीचर से पूछताछ की उम्मीद
Delhi: सेंट कोलंबा सुसाइड केस में पुलिस ने तीन शिक्षकों को किया तलब

Delhi St Columbas suicide case: सेंट कोलंबा स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र शौर्य के सुसाइड नोट में नामजद तीन शिक्षकों को दिल्ली पुलिस ने तलब किया है। बता दें कि शौर्य ने सेंट्रल दिल्ली के राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिक्षकों को जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा गया है, दो शिक्षकों से आज पूछताछ की उम्मीद है। उसी स्कूल के दो अन्य शिक्षकों, जिनका नाम नोट में नहीं था, से रविवार को पूछताछ की गई थी।

अधिकारी ने कहा, "हमने उनसे नोट में चार शिक्षकों के व्यवहार के बारे में पूछा और यह भी कि क्या उन्हें छात्र के उत्पीड़न के बारे में पता था।"

शौर्य के पिता प्रदीप पाटिल ने मीडिया को बताया कि वह अपने बेटे के लिए न्याय की मांग को लेकर सोमवार को सेंट कोलंबा स्कूल में होने वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की योजना बना रहे हैं।

पुलिस ने स्कूल के छात्रों से की बातचीत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें