Get App

दिल्ली में एक घर से ₹262 करोड़ की 329 किलो ड्रग्स जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार; NCB और दिल्ली पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन की बड़ी कामयाबी

Delhi Police Drug Seizure: गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में से एक 25 साल का शेन वारिस है, जो उत्तर प्रदेश के अमरोहा का निवासी है। उसको 20 नवंबर को नोएडा के सेक्टर 5 से हिरासत में लिया गया था। वह कथित तौर पर एक हैंडलर के निर्देशों पर काम करता था

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 11:39 AM
दिल्ली में एक घर से ₹262 करोड़ की 329 किलो ड्रग्स जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार; NCB और दिल्ली पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन की बड़ी कामयाबी
अधिकारियों का मानना है कि यह नेटवर्क एक विदेशी किंगपिन से जुड़ा हुआ है, जो पिछले साल दिल्ली में 83 किलोग्राम कोकीन की जब्ती के मामले में भी वांछित है

Operation Crystal Fortress: देश की राजधानी दिल्ली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अब तक के सबसे बड़े ड्रग्स जब्ती अभियानों में से एक में 20 नवंबर को दक्षिण दिल्ली के छतरपुर स्थित एक घर से 329 किलोग्राम मेथाम्फेटामाइन बरामद की है, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग ₹262 करोड़ आंकी गई है। इतने बड़े मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी के सिलसिले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

खुफिया जानकारी पर किया ऑपरेशन

इस खुफिया जानकारी कार्रवाई को 'ऑपरेशन क्रिस्टल फोर्ट्रेस' नाम दिया गया था। इसका उद्देश्य सीमाओं के पार संचालित एक परिष्कृत ड्रग सिंडिकेट को ध्वस्त करना था। अधिकारियों का मानना है कि यह नेटवर्क एक विदेशी किंगपिन से जुड़ा हुआ है, जो पिछले साल दिल्ली में 83 किलोग्राम कोकीन की जब्ती के मामले में भी वांछित है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र 'अभूतपूर्व गति से ड्रग कार्टेल को तोड़ रहा है'। उन्होंने इस संयुक्त ऑपरेशन को 'नशामुक्त भारत के लिए PM मोदी के दृष्टिकोण को प्राप्त करने हेतु निर्बाध बहु-एजेंसी समन्वय का एक शानदार उदाहरण' बताया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें