Operation Crystal Fortress: देश की राजधानी दिल्ली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अब तक के सबसे बड़े ड्रग्स जब्ती अभियानों में से एक में 20 नवंबर को दक्षिण दिल्ली के छतरपुर स्थित एक घर से 329 किलोग्राम मेथाम्फेटामाइन बरामद की है, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग ₹262 करोड़ आंकी गई है। इतने बड़े मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी के सिलसिले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
