Sensex Target: भारतीय स्टॉक मार्केट अब रिकवरी के रास्ते पर है? इंवेस्टमेंट बैंकिंग फर्म एचएसबीसी (HSBC) का तो ऐसा ही मानना है, तभी तो इसने करीब आठ महीने बाद भारत की रेटिंग को अपग्रेड किया है। इससे पहले जनवरी में एचएसबीसी ने इसकी रेटिंग को घटाकर न्यूट्रल कर दिया था। अब जाकर इसने 24 सितंबर को अपने नोट में भारत की रेटिंग को अपग्रेड किया है और इसे ओवरवेट कर दिया। एचएसबीसी ने सेंसेक्स के लिए 12 महीने का टारगेट 94 हजार फिर फिक्स किया है जोकि 14.49% अपसाइड है। मंगलवार को यह 82,102.10 पर बंद हुआ था।
