Credit Cards

PhonePe IPO: डिजिटल पेमेंट कंपनी ला रही है ₹12000 करोड़ का मेगा पब्लिक इश्यू, कॉन्फिडेंशियल तरीके से जमा किया ड्राफ्ट

PhonePe IPO: कॉन्फिडेंशियल रूट कंपनियों को लिस्टिंग पर अंतिम फैसले पर पहुंचने तक गोपनीयता की सुविधा देता है। फोनपे में वॉलमार्ट के बाद मेजॉरिटी स्टेक है। फोनपे के IPO में केवल ऑफर फॉर सेल रहेगा, नए शेयर जारी नहीं होंगे

अपडेटेड Sep 24, 2025 पर 5:53 PM
Story continues below Advertisement
PhonePe IPO में OFS के तहत वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट शेयरों को बिक्री के लिए रखने की तैयारी में हैं।

PhonePe IPO: अमेरिकी रिटेल चेन वॉलमार्ट के मालिकाना हक वाली फोनपे ने अपने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट जमा किया है। कंपनी ने कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग रूट का सहारा लिया है। मेगा IPO में लगभग 12,000 करोड़ रुपये (1.35 अरब डॉलर) का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। नए शेयर जारी नहीं होंगे। यह बात मनीकंट्रोल को सूत्रों से पता चली है। फोनपे, डिजिटल पेमेंट्स और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है।

कॉन्फिडेंशियल रूट कंपनियों को लिस्टिंग पर अंतिम फैसले पर पहुंचने तक गोपनीयता की सुविधा देता है। अगर जरूरी हो तो वे बाद में बाजार की स्थितियों के आधार पर महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा किए बिना ड्राफ्ट को वापस भी ले सकती हैं।

कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग कंपनियों को सेंसिटिव बिजनेस डिटेल्स या फाइनेंशियल मेट्रिक्स और रिस्क्स को गोपनीय रखने की इजाजत देती है, खासकर कॉम्पिटीटर्स से। दूसरी ओर स्टैंडर्ड DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) फाइलिंग के बाद एक पब्लिक डॉक्युमेंट बन जाता है।


OFS में कौन बेचेगा शेयर

सूत्रों का कहना है कि फोनपे IPO में OFS के तहत वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट शेयरों को बिक्री के लिए रखने की तैयारी में हैं। हो सकता है कि तीनों शेयरहोल्डर मिलकर लगभग 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दें। फोनपे में वॉलमार्ट के बाद मेजॉरिटी स्टेक है। टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट के अलावा इसमें जनरल अटलांटिक, रिबिट कैपिटल, टीवीएस कैपिटल, टेनसेंट और कतर इनवेस्टमेंट अथॉरिटी जैसों का भी पैसा लगा हुआ है।

Tata Capital का मेगा आईपीओ अक्टूबर के पहले हफ्ते में आएगा, 1.46 लाख करोड़ रुपये की वैल्यूएशन चाहती है कंपनी

PhonePe की वित्तीय स्थिति

PhonePe ऐप की शुरुआत अगस्त 2016 में हुई थी। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 40 प्रतिशत बढ़कर 7,115 करोड़ रुपये हो गया। एडजस्टेड EBITDA (ESOP कॉस्ट को निकालकर) दोगुने से ज्यादा बढ़कर 1,477 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एडजस्टेड शुद्ध मुनाफा 220 प्रतिशत के उछाल के साथ 630 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। फोनपे समूह अब बीमा, कर्ज और वेल्थ जैसी फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ-साथ नए कंज्यूमर टेक बिजनेस- पिनकोड और इंडस ऐपस्टोर में भी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।