PhonePe IPO: अमेरिकी रिटेल चेन वॉलमार्ट के मालिकाना हक वाली फोनपे ने अपने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट जमा किया है। कंपनी ने कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग रूट का सहारा लिया है। मेगा IPO में लगभग 12,000 करोड़ रुपये (1.35 अरब डॉलर) का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। नए शेयर जारी नहीं होंगे। यह बात मनीकंट्रोल को सूत्रों से पता चली है। फोनपे, डिजिटल पेमेंट्स और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है।