10 नवंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में निवेशकों के पास 6 नए IPO में पैसा लगाने का मौका रहेगा। इनमें से 4 मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। एडटेक स्टार्टअप PhysicsWallah का पब्लिक इश्यू भी नए हफ्ते में खुल रहा है। इसके अलावा नए हफ्ते में पहले से खुले 4 IPO भी हैं। जहां तक नई लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात है तो नए शुरू हो रहे सप्ताह में 7 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग शुरू हो सकती है। आइए जानते हैं डिटेल...
