Market Trade setup :निफ्टी कल लगातार तीसरे सत्र में निगेटिव जोन में रहा। इसमें 23 सितंबर को 0.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। हालांकि,यह श़र्ट टर्म मूविंग एवरेज (10-डे और 20-डे ईएमए) को बनाए रखने में कामयाब रहा,जो निकट भविष्य में आगे की दिशा तय करने के लिए अहम हैं। इस बीच, मोमेंटम इंडीकेटर एकतरफा कार्रवाई के फेज का संकेत दे रहे हैं। कुल मिलाकर, शॉर्ट टर्म में निफ्टी 25,000-25,500 के दायरे में कारोबार करता नजर आ सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 25,000 से नीचे की गिरावट बिकवाली का दबाव बढ़ा सकती है। जबकि, 25,500 ऊपर जाने पर 25,700 की ओर तेजी का रास्ता खुल सकता है।