Gold Rate Today: सोने की कीमतों में 12 दिसंबर की सुबह तेजी दिख रही है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 130910 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। मुंबई में कीमत 130760 रुपये प्रति 10 ग्राम है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 4,213.12 डॉलर प्रति औंस पर है। अमेरिका के फेडरल रिजर्व की ओर से प्रमुख ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत घटाए जाने के बाद सोने में निवेश बढ़ा है। प्रमुख ब्याज दर घटने से बॉन्ड पर यील्ड कम होने की संभावना रहती है, जिससे निवेशक सोने जैसे सेफ एसेट में निवेश बढ़ाते हैं। देश के कुछ बड़े शहरों में इस वक्त गोल्ड रेट क्या है, जानिए...
