Get App

Indian Rupee: इन 5 कारणों से गिरता जा रहा रुपया, डॉलर के मुकाबले बनाया 90.56 का नया ऑलटाइम लो

Indian Rupee: भारतीय रुपया शुक्रवार 12 दिसंबर को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.56 के अपने नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। कारोबार की शुरुआत में भारतीय रुपया 90.43 के स्तर पर खुला और गुरुवार की गिरावट को जारी रखते हुए और नीचे फिसल गया। बीच-बीच में आरबीआई के सपोर्ट के बावजूद रुपये में कमजोरी बनी रही

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 11:11 AM
Indian Rupee: इन 5 कारणों से गिरता जा रहा रुपया, डॉलर के मुकाबले बनाया 90.56 का नया ऑलटाइम लो
Indian Rupee: RBI ने रुपये में तेज उतार-चढ़ाव को रोकने के लिए बाजार में हस्तक्षेप किया

Indian Rupee: भारतीय रुपया शुक्रवार 12 दिसंबर को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.56 के अपने नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। कारोबार की शुरुआत में भारतीय रुपया 90.43 के स्तर पर खुला और गुरुवार की गिरावट को जारी रखते हुए और नीचे फिसल गया। बीच-बीच में आरबीआई के सपोर्ट के बावजूद रुपये में कमजोरी बनी रही। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों वजहों से रुपये में यह गिरावट बढ़ी है।

रुपये में हालिया गिरावट के पीछे मुख्य कारण ये हैं:

1. भारत–अमेरिका ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर जारी बातचीत अपने अंतिम चरण में है, लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई ठोस प्रगति नहीं दिखी है। ट्रेडर्स के अनुसार इसी अनिश्चितता ने बाजार में सावधानी बढ़ा दी है। MUFG ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि रुपये की कमजोरी “ट्रेड डील से जुड़ी जारी अस्पष्टता” को दिखाती है, खासतौर पर तब जब टैरिफ से जुड़े मुद्दे सुलझते नहीं दिख रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें