Get App

Tata Steel Share Price : निफ्टी के टॉप गेनरों में शामिल रहा टाटा स्टील का शेयर, स्टॉक पर ब्रोकरेज भी बुलिश

NUVAMA का कहना है किनकंपनी ने ग्रोथ प्लान पेश किया है। इसके मुताबिक कंपनी FY32 तक 10mtpa स्टील क्षमता जोड़ सकती है। FY32 तक कुल क्षमता 37mtpa संभव है। 950–1,000 बिलियन का कुल ग्रोथ कैपेक्स संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 3:42 PM
Tata Steel Share Price : निफ्टी के टॉप गेनरों में शामिल रहा टाटा स्टील का शेयर, स्टॉक पर ब्रोकरेज भी बुलिश
Tata Steel Outlook : HSBC की राय है कि भारत में विस्तार की योजनाओं से कंपनी को फायदा होगा। अगले साल मार्च तक कैपेक्स का डिटेल आ सकता है। छोटी अवधि में नतीजे पर दबाव देखने को मिल सकता है

Tata Steel Share Price : टाटा स्टील आज बाजार के फोकस में बना हुआ है। यह स्टॉक 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ निफ्टी के टॉप गेनरों में रहा है। इस तेजी की क्या है वजह है, इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि टाटा स्टील के मैनेजमेंट की एनालिस्ट कॉल ने शेयर में जोश भर दिया है। एनएसई पर ये शेयर आज 5.39 रुपए यानी 3.24 फीसदी की बढ़त के साथ 171.77 रुपए  पर बंद हुआ है। आज का इसका हाई 171.95 रुपए है

इस कॉल में कंपनी ने बताया कि मार्च 2026 तक कंपनी काकैपेक्स प्लान फाइल होगा। NINL की क्षमता बढ़ाकर 4.8mtpa की जाएगी। NINL का क्षमता विस्तार ग्रीनफील्ड तरीके से होगा। कंपनी ने Lloyds Metals के साथ MoU से महाराष्ट्र में एंट्री कर ली है। क्रूड स्टील के जरिये कंपनी की महाराष्ट्र में एंट्री हुई है। कंपनी का वाजिब दाम पर आयरन ओर की लॉन्ग टर्म सप्लाई सुनिश्चित करने पर फोकस होगा।

ब्रोकरेज की राय

इस स्टॉक पर ब्रोकरेज भी बुलिश हैं। HSBC ने स्टॉक पर BUY कॉल देते हुए 215 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, NUVAMA ने होल्ड कॉल देते हुए 175 रुपए का टारगेट दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें