Tata Steel Share Price : टाटा स्टील आज बाजार के फोकस में बना हुआ है। यह स्टॉक 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ निफ्टी के टॉप गेनरों में रहा है। इस तेजी की क्या है वजह है, इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि टाटा स्टील के मैनेजमेंट की एनालिस्ट कॉल ने शेयर में जोश भर दिया है। एनएसई पर ये शेयर आज 5.39 रुपए यानी 3.24 फीसदी की बढ़त के साथ 171.77 रुपए पर बंद हुआ है। आज का इसका हाई 171.95 रुपए है
