Gold rates flat : शुक्रवार, 12 दिसंबर को MCX पर रिकॉर्ड हाई लेवल पर आई प्रॉफ़िट बुकिंग के कारण सोने के रेट में नरमी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही चांदी में भी गिरावट आई है। सुबह 10:15 बजे के आसपास MCX गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 0.09 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 132,360.00 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। जबकि MCX सिल्वर मार्च कॉन्ट्रैक्ट 0.56 फीसदी गिरकर 198,104.00 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था।
पिछले सेशन में, MCX पर चांदी 1,98,814 रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड हाई पर पहुंची और 5.33 फीसदी बढ़कर 1,98,799 रुपए पर बंद हुई थी। सोने का फरवरी फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट 2 फीसदी बढ़कर 1,32,469 रुपए प्रति 10 ग्राम पर सेटल हुआ था।
US फेडरल रिजर्व के फेडरल फंड्स रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करने और अगले साल एक और रेट कट की संभावना का संकेत देने के बाद दोनों कीमती धातुओं में अच्छी बढ़त देखने को मिली। डॉलर इंडेक्स गिरकर 98.30 पर आ गया, जिससे विदेशी खरीदारों के लिए सोना सस्ता हो गया और इसकी डिमांड बढ़ गई।
इस बीच, रुपया US डॉलर के मुकाबले अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर है। घरेलू करेंसी में कमजोरी से भी भारत में सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। इन्वेस्टर्स का फोकस अब अगले हफ्ते आने वाले US इन्फ्लेशन और नॉन-फार्म पेरोल रिपोर्ट पर है। इससे यूएस फेड की मॉनेटरी पॉलिसी के आगे के संकेत मिलेंगे।
आज कमोडिटी में कहां होगी कमाई
कमोडिटी में कमाई वाले कॉल बताने के लिए आज हमारे साथ हैं Prithvi Finmart के मनोज कुमार जैन। उनको आज गोल्ड और कॉपर में कमाई के मौके दिख रहे हैं। मनोज कुमार जैन की सलाह है कि MCX COPPER (DEC) में 1100 रुपए के आसपास खरीदारी करें। 1088 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाएं। 1124 रुपए का टारगेट सेट करें।
मनोज कुमार जैन की अगली पसंद गोल्ड है। उनकी राय है कि गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट में 131800 रुपए के आसपास खरीदारी करें। 130660 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 134000 रुपए पर टारगेट सेट करें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।