Get App

Labour Code Law: नए लेबर कोड से सैलरी नहीं होगी कम, सरकार ने कही ये बात, जानें पूरा कैलकुलेशन

Labour Code Law: क्या कर्मचारियों की सैलरी नए लेबर कोड में कम होगी? कर्मचारियों की सबसे बड़ी चिंता इसी बात को लेकर है। केंद्रीय लेबर एवं रोजगार मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि नए लेबर कोड लागू होने के बावजूद कर्मचारियों की टेक-होम सैलरी में कोई कटौती नहीं होगी

Edited By: Sheetalअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 9:35 AM
Labour Code Law: नए लेबर कोड से सैलरी नहीं होगी कम, सरकार ने कही ये बात, जानें पूरा कैलकुलेशन
Labour Code Law: क्या कर्मचारियों की सैलरी नए लेबर कोड में कम होगी?

Labour Code Law: क्या कर्मचारियों की सैलरी नए लेबर कोड में कम होगी? कर्मचारियों की सबसे बड़ी चिंता इसी बात को लेकर है। केंद्रीय लेबर एवं रोजगार मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि नए लेबर कोड लागू होने के बावजूद कर्मचारियों की टेक-होम सैलरी में कोई कटौती नहीं होगी, बशर्ते प्रोविडेंट फंड (PF) कटौती कानूनी सीमा 15,000 रुपये की सैलरी पर ही हो।

15,000 रुपये के ऊपर कटौती ऑप्शनल

मंत्रालय ने कहा कि PF में 15,000 रुपये से अधिक के अमाउंट पर कटौती कंपनी मजबूरी में नहीं करा सकती। यानी आपका PF 12% सिर्फ 15,000 रुपये पर ही अनिवार्य है। उससे ऊपर का PF योगदान पूरी तरह आपकी मर्जी है। इससे साफ है कि कंपनियां कर्मचारियों की टेक-होम सैलरी कम नहीं कर सकतीं।

नए लेबर कोड में क्या बदला?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें