Nifty trend : बाजार में लागातार दूसरे दिन खरीदारी का मूड दिख रहा है। हलांकि निफ्टी और बैंक निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे आए हैं। लेकिन इंट्राडे में निफ्टी 26000 के पार निकला है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप आज भी आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। आज भी मेटल शेयरों में जोरदार चमक बरकरार है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी चढ़ा है। हिंडाल्को करीब 2 फीसदी मजबूती के साथ निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार है। साथ ही रियल्टी, प्राइवेट बैंक, कैपिटल मार्केट और डिफेंस में भी अच्छी रौनक देखने को मिल रही है। लेकिन FMCG और IT में थोड़ी सुस्ती है।
