Gold price : तीन दिन की बढ़त के बाद सोना रिकॉर्ड स्तर से थोड़ा नीचे कारोबार कर रहा है। ट्रेडर रूस के साथ बढ़ते तनाव और US फेड के रुख पर नजर रखे हुए है। इसके चलते सोना रिकॉर्ड स्तर पर दिख रहा है। सोने का भाव 3,761 डॉलर प्रति औंस के आसपास बना हुआ है जो मंगलवार के हाई से लगभग 30 डॉलर कम है। मंगलवार का दिन लगातार तीसरा कारोबारी दिन था जब इसने नया हाई बनाया था।
मंगलवार को फेड चेयरमैन जोरेम पॉवेल ने कहा था कि लेबर मार्केट और महंगाई को लेकर खतरा बना हुआ है। उन्होंने इस बात का कोई संकेत नहीं दिया था कि क्या वे अक्टूबर में ब्याज दरों में एक और कटौती का सपोर्ट करेंगे की नहीं। फिर भी, गवर्नर मिशेल बोमन ने चेतावनी दी कि आने वाले महीनों में लेबर मार्केट के कमजोर होने के कारण बैंक को और ढील देनी पड़ सकती है।
पिछले हफ़्ते फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती और केंद्रीय बैंक की मज़बूत मांग सहित कई पॉजिटिव फैक्टर्स के चलते सोना और चांदी इस साल सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले असेट क्लास में रहे हैं। ब्लूमबर्ग न्यूज़ द्वारा चीन द्वारा विदेशी सॉवरेन बुलियन रिजर्व का कस्टोडियन बनने की योजना की खबर के बाद, मंगलवार को इनकी कीमतों में 1.2 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई।
इसके अलवा एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स की मज़बूत मांग से भी सोने को सपोर्ट मिला है। शुक्रवार को इसमें होने वाला निवेश तीन साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक इस साल अब तक, बुलियन-सपोर्टेड ईटीएफ होल्डिंग्स में मई को छोड़कर हर महीने लगभग 400 टन की बढ़त हुई है।
भू-राजनीतिक मोर्चे पर देखें तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि नाटो देशों को अपने हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले रूसी विमानों को मार गिराना चाहिए, साथ ही उन्होंने यूक्रेन की युद्ध जीतने की संभावनाओं पर भी पॉजिटिव रुख अपनाया। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर हुई एक बैठक के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि नाटो सहयोगियों को मास्को के विमान को मार गिराना चाहिए,तो ट्रंप ने कहा, "हां, मुझे लगता है।"
आगे की बात करें तो, ट्रेडरों की नजर अब शुक्रवार को आने वाले अमेरिकी रिटेल महंगाई आंकड़ों पर रहेगी। महंगाई की स्थिति में सुधार आने की उम्मीद है, जिससे ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ जाएगी। ऐसा होने पर नान-यील्ड बुलियन को भी मदद मिल सकती है।
सिंगापुर में सुबह 8:16 बजे सोने के हाजिर भाव 3,760.70 डॉलर प्रति औंस पर दिख रहा था। ब्लूमबर्ग डॉलर स्पॉट इंडेक्स सपाट दिख रहा है। मंगलवार को 44 डॉलर प्रति औंस के पार जाने के बाद चांदी स्थिर नजर आ रही है। जबकि प्लैटिनम में मामूली बदलाव आया और पैलेडियम में गिरावट दर्ज की गई है।