केंद्र सरकार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान का कार्यकाल मई 2026 तक बढ़ा सकती है। बता दें कि मई 2026 तक जनरल चौहान की उम्र 65 साल होगी। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने तय किया है कि जनरल चौहान 65 साल की आयु तक पद पर बने रहेंगे, क्योंकि सेवा नियमों के हिसाब से यही अधिकतम आयु सीमा है। सूत्रों ने बताया कि यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब भारत सैन्य नेतृत्व को एकजुट करने और ज्वाइंट कमांड स्ट्रक्चर पर काम कर रहा है। इस विस्तार से सैन्य नेतृत्व में स्थिरता और निरंतरता बनी रहेगी।
जनरल चौहान को मिली हैं ये जिम्मेदारियां
जानवकारी के मुताबिक, जनरल अनिल चौहान के लिए सबसे अहम काम हायर डिफेंस मैनेजमेंट और डिफेंस डील में चल रहे सुधारों को सही दिशा देना है। इसके साथ ही, तीनों सेनाओं का एकीकरण भी एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसके लिए स्थिर और मजबूत नेतृत्व की जरूरत होती है। सीडीएस पद पर उन्हें बनाए रखने से यह सुनिश्चित होगा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत का सख्त रुख बरकरार रहे और मिलिट्री ऑपरेशन में निरंतरता बनी रहे।
2022 में मिला था पद
जनरल अनिल चौहान को 30 सितंबर 2022 को जनरल बिपिन रावत के बाद देश का दूसरा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किया गया। उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए सेवानिवृत्ति से वापस बुलाया गया था, क्योंकि नियमों के मुताबिक 62 साल से कम उम्र के रिटायर्ड अधिकारी इस पद के लिए योग्य होते हैं। जनरल चौहान इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले थ्री-स्टार अफसर हैं। आमतौर पर यह जिम्मेदारी फोर-स्टार अफसर को दी जाती है।
रिटायरमेंट के बाद संभाला जिम्मा
जनरल अनिल चौहान एक सिनियर आर्मी के अधिकारी हैं। वे मई 2021 में कोलकाता के फोर्ट विलियम में स्थित पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के पद से रिटायर हुए। रिटायरमेंट के बाद और सीडीएस का पद संभालने से पहले, उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) में सलाहकार के रूप में काम किया, जहां वे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ जुड़े रहे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।