कानपुर देहात में अब लोग रातों को सोते नहीं हैं। लाठियों और टॉर्च लेकर, वे गलियों में गश्त करते हैं और 'जागते रहो!' चिल्लाते हैं, जैसे पुराने समय में होता था। इस बार ये पहरेदारी या निगरानी डाकुओं के खिलाफ नहीं है, बल्कि "ड्रोन वाले चोरों" के खिलाफ है, जो उनका मानना है कि ड्रोन का इस्तेमाल करके घरों की जासूसी करते हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक अफवाह के रूप में शुरू हुई बात अब पूरे राज्य में डर का कारण बन गई है, जिससे भीड़ के हमले, पुलिस की सख्ती और रात की गश्त शुरू हो गई है।