फूड एंड ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी स्विगी ने रैपिडो में अपनी पूरी 12 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। उसने अपनी हिस्सेदारी प्रोसस और वेस्टब्रिज कैपिटल को बेची है। रैपिडो में प्रोसस और वेस्टब्रिज कैपिटल का पहले से निवेश है। स्विगी ने अपनी हिस्सेदारी 2,399 करोड़ रुपये में बेची है। कंपनी ने इस बारे में स्टॉक एक्सचेंज को बताया है।
