Get App

Dharmendra passes away: अगले महीने 90वां जन्मदिन मनाने वाले थे धर्मेंद्र, 6 दशक के फिल्मी करियर में दी एक से एक हिट फिल्में

Dharmendra passes away: हिंदी सिनेमा के ही मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। एक्टर का निधन 24 नवंबर को हुआ है। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 2:08 PM
Dharmendra passes away: अगले महीने 90वां जन्मदिन मनाने वाले थे धर्मेंद्र, 6 दशक के फिल्मी करियर में दी एक से एक हिट फिल्में
अगले महीने 90वां जन्मदिन मनाने वाले थे धर्मेंद्र

Dharmendra passes away: हिंदी सिनेमा के सदाबाहर और हैंडसम हंक धर्मेंद्र का आज निधन हो गया है। उन्होंने सनी देओल के घर पर आखिरी सांस ली। एक्टर का अंतिम संस्कार करने के लिए पूरा देओल परिवार शमशान घाट पहुंच चुका है। वहीं अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी एक्टर को अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं। अपने 6 दशक के करियर में धर्मेंद्र ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। अगले महीने की 8 तारीक को वह अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले थे।

8 दिसम्बर 1935 को पंजाब में जन्में धर्मेंद्र का पूरा नाम धरम सिंह देओल था। धर्मेंद्र के पिता स्कूल में हेडमास्टर हुआ करते थे। अपने गांव से मीलों दूर धर्मेंद्र ने एक बार सिनेमाघर में सुरैया की फिल्म 'दिल्लगी' को देखा। इसके बाद उनपर एक्टिंग का जुनून सवार हो गया था।

धर्मेंद्र ने 40 दिनों तक लगातार 'दिल्लगी' फिल्म देखी और इस फिल्म देखने के‍ लिए खूब दूर तक पैदल चलते थे। धर्मेंद्र फिर जानकारी मिली कि फिल्मफेयर पत्रिका नई प्रतिभा की खोज कर रही है, उन्होंने भी अपना फॉर्म डाल दिया और टैलेंट हंट में चुनकर मुंबई आ गए। फिर दिग्गज एक्टर की किस्मत ऐसी पलटी की उन्होंने सालों साल हिंदी सिनेमा में राज किया।

एक्टर ने 1960 में आई अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से फिल्मी सफर शुरू किया था, जो प्रेम कहानी थी। धर्मेंद्र ने एक्शन से लेकर कॉमेडी तक, दर्शकों का हर जॉनर में दिल जीता। धर्मेंद्र का फिल्मी करियर एक ऐसा एल्बम है, जिसका हर पन्ना बेहद खूबसूरत और संघर्ष से भरा है। 1970 के दशक में वे 'एक्शन हीरो' के रूप में ऐसे फेमस हुए की लोगों ने उन्हें ही मैन नाम दिया। 1975 में रिलीज हुई 'शोले' धर्मेंद्र के लिए रील और रियल दोनों लाइफ में लकी साबित हुई। वीरू के किरदार में उनका वो डायलॉग 'बसंती, इन कुत्तों के सामने मत नाचना' आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। वहीं इस फिल्म से ही उन्हें उनकी बंसती हमेशा के लिए मिल गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें