Get App

Gainers & Losers: HAL, CG Power और Swiggy का रहा धमाल; लाल मार्केट में इन 10 शेयरों से बना तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लगातार दूसरे कारोबारी दिन आज रेड जोन में बंद हुए हैं। वहीं स्टॉक्स में आज हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), सीजी पावर (CG Power), पैनोरमा स्टूडियोज (Panorama Studios) और स्विगी (Swiggy) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarma
अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 16:22
Gainers & Losers: HAL, CG Power और Swiggy का रहा धमाल; लाल मार्केट में इन 10 शेयरों से बना तगड़ा पैसा

Swiggy । मौजूदा भाव: ₹405.95 (+5.26%)
नए लेबर कोड्स के चलते ऑपरेटिंग कॉस्ट बढ़ने की आशंका पर स्विगी के शुरुआती कारोबार में 1.97% टूटकर ₹378.05 तक आ गए थे। हालांकि जब ब्रोकरेज फर्मों ने कहा कि इसका असर सीमित ही रहेगा तो इसके शेयर तेजी से रिकवर हुए और इंट्रा-डे के निचले स्तर से 8.53% उछलकर ₹410.30 पर पहुंच गए।

Euro Pratik Sales । मौजूदा भाव: ₹363.90 (+3.62%)
यूरोप्रतीक सेल्स ने बंगलुरु की UroVeneer World में 51% हिस्सेदारी हासिल की और इसके जरिए बी2सी सेगमेंट में एंट्री की तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.63% उछलकर ₹363.95 पर पहुंच गए।

Mercury Ev-Tech । मौजूदा भाव: ₹41.50 (+12.19%)
मरकरी ईवी-टेक ने तमिलनाडु में तीन जगहों पर तीन नए डीलरशिप शोरूम खोले तो आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 19.22% उछलकर ₹44.10 पर पहुंच गए।

Indobell Insulations । मौजूदा भाव: ₹72.82 (+4.51%)
जीई इलेक्ट्रिक से डायरेक्ट लेबर सर्विसेज के लिए $57 हजार का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिलने पर इंडोबेल इंसुलेशंस के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.83% उछलकर ₹73.74 पर पहुंच गए। यह ऑर्डर जनवरी 2026 तक पूरा करना है।

Panorama Studios । मौजूदा भाव: ₹170.90 (+1.12%)
पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल ने आशीर्वाद सिनेमाज से मलयालम मूवी दृश्यम 3 के लिए देश-विदेश में प्रसारण के राइट्स हासिल किए तो इसके शेयरों ने जश्न मनाया और आज इंट्रा-डे में 2.90% उछलकर ₹173.90 पर पहुंच गए।

Hindustan Aeronautics Ltd (HAL) । मौजूदा भाव: ₹4443.00 (-3.31%)
पिछले हफ्ते शुक्रवार को दुबई एयर शो में एचयूएल की बनाई हुई तेजस लड़ाकू विमान में लगी आग में आज सोमवार को इसके शेयर बुरी तरह झुलस गए और इंट्रा-डे में 8.48% टूटकर ₹4205.25 तक आ गए।

CG Power । मौजूदा भाव: ₹682.40 (-3.88%)
सीजी पावर की जीजी ट्रॉनिक्स को चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स से नवंबर 2024 में डेवलपमेंटल कैटेगरी के तहत मिला करीब ₹600 करोड़ का लोको कवच सिस्टम्स की सप्लाई का ऑर्डर अब रद्द हुआ तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.18% टूटकर ₹680.25 पर आ गए।

Samsrita Labs । मौजूदा भाव: ₹20.62 (-5.72%)
प्रमोटर कृष्णम राजू कालीडिंडी ने 21 नबंबर को ऑफ मार्केट ट्रांसफर के जरिए सैमस्रिता लैब्स के 2 लाख शेयर (0.88% इक्विटी होल्डिंग) बेचे तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 9.92% टूटकर ₹19.70 पर आ गए।

Adani Green Energy । मौजूदा भाव: ₹1009.55 (-1.96%)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रांसीसी कंपनी टोटलएनर्जीज की योजना अदाणी ग्रीन एनर्जी में 6% तक हिस्सेदारी बेचने की है। इस खुलासे पर अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.26% टूटकर ₹1006.50 तक आ गए।

RDB Infra । मौजूदा भाव: ₹46.50 (-5.87%)
आरडीबी ग्रुप के गुरुग्राम ऑफिस के अलावा 20 नवंबर को ईडी ने आरडीबी इंफ्रा के एमडी और सीएफओ के आवास पर भी तलाशी और जब्ती अभियान चलाया तो आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 5.87% टूटकर ₹46.50 पर आ गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें