देशभर में इन दिनों मौसम का रंग-ढंग तेजी से बदल रहा है। नवंबर का महीना अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और ठंड ने धीरे-धीरे अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह की हल्की धूप भले ही थोड़ी राहत दे देती हो, लेकिन हवा में ठिठुरन लगातार बढ़ती जा रही है। दोपहर में मौसम कुछ समय के लिए खुला रहता है, पर जैसे ही सूरज ढलता है, ठंडी हवा अचानक तेज महसूस होने लगती है। कई जगह लोग अब रजाई-कंबल निकालकर रख रहे हैं और बाज़ारों में भी गर्म कपड़ों की खरीदी बढ़ गई है।
