हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने सोमवार 24 नवंबर को अपना सबसे प्यारा और चमकता सितारा खो दिया। धर्मेंद्र का निधन बॉलीवुड में वो खाली जगह बना गया है, जिसे लंबे समय तक भरा नहीं जा सकेगा। फिल्म इंडस्ट्री के ही-मैन और लेजेंड धर्मेंद्र ने लंबी बीमारी के बाद जुहू स्थिति अपने घर पर आखिरी सांस ली। कई दशक लंबे फिल्मी सफर में उन्होंने कई फिल्में कीं और ढेरों फिल्मों में लीड रोल किया। लेकिन ये बहुत कम लोगों को ध्यान होगा कि अपने फिल्मी करियर में उन्होंने एक साल में लगातार आठ हिट फिल्में दी थीं।
