Get App

Dharmendra-Jaya Bachchan: जब हेमा मालिनी के सामने जया बच्चन ने धर्मेंद्र के लिए अपना प्यार किया था बयां

Dharmendra-Jaya Bachchan: जया बच्चन ने एक बार खुलासा किया था कि जब उन्होंने पहली बार धर्मेंद्र को देखा तो उन्हें एक्टर से प्यार हो गया था। खास बात यह थी कि धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी उनके सामने थी।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 4:19 PM
Dharmendra-Jaya Bachchan: जब हेमा मालिनी के सामने जया बच्चन ने धर्मेंद्र के लिए अपना प्यार किया था बयां
जब हेमा मालिनी के सामने जया बच्चन ने धर्मेंद्र के लिए अपना प्यार किया था बयां

Dharmendra-Jaya Bachchan: जया बच्चन का बेबाक स्वभाव हमेशा से ही उनकी सबसे पसंदीदा खूबियों में से एक रहा है। 2007 में कॉफ़ी विद करण के दूसरे सीज़न में भी उन्होंने अपने करीबियों को स्टार्स को लेकर खुलकर बात की थी। हेमा मालिनी के साथ बैठकर, जया ने बताया थी कि धर्मेंद्र पर उन्हें क्रश था, जिससे सुन सभी हैरान रह गए थे।

एक्ट्रेस ने रिवील किया था कि उन्होंने धर्मेंद्र को पहली बार देखा तो बस देखती ही रह गई थी। वह उनसे पहली मुलाकात में ही अटरेक्ट हो गई थी। जब मैं मिली तो एक सोफे के पीछे छिप गईं। धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने भी ये बात सुनक बहुत हंसी थी।

जया बच्चन ने कहा, "मुझे बसंती का किरदार निभाना चाहिए था। क्योंकि मुझे धर्मेंद्र बहुत पसंद थे। जब मैंने उन्हें पहली बार देखा था, तो मुझे उनसे मिलवाया गया था, वहां एक ऐसा ही सोफ़ा था। मैं उसके पीछे जाकर छिप गई। मैं बहुत घबरा गई थी! मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। कमाल का आदमी है!"

जब हेमा मालिनी ने कहा कि जया बच्चन धर्मेंद्र की 'बड़ी फैन' हैं, तो जया ने कहा, "मुझे आज भी याद है कि उन्होंने क्या पहना था। उन्होंने सफ़ेद ड्रेस पहनी हुई थी - सफ़ेद ट्राउज़र और सफ़ेद शर्ट या कुछ ऐसा ही। वो किसी ग्रीक गॉड जैसे लग रहे थे!"इस पर करण जौहर ने कहा, "हेमाजी ने भी यही बात कही थी, जब उन्होंने पहली बार उन्हें देखा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें