Dharmendra-Jaya Bachchan: जया बच्चन का बेबाक स्वभाव हमेशा से ही उनकी सबसे पसंदीदा खूबियों में से एक रहा है। 2007 में कॉफ़ी विद करण के दूसरे सीज़न में भी उन्होंने अपने करीबियों को स्टार्स को लेकर खुलकर बात की थी। हेमा मालिनी के साथ बैठकर, जया ने बताया थी कि धर्मेंद्र पर उन्हें क्रश था, जिससे सुन सभी हैरान रह गए थे।
