Get App

Dharmendra death: अभी न जाओ छोड़कर कि दिल अभी भरा नहीं..., धर्मेंद्र के निधन पर इमोशनल हुए करण जौहर

Dharmendra passes away: फिल्मनिर्माता करण जौहर ने धर्मेंद्र के निधन की पुष्टि कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि एक्टर का निधन हो चुका है। साथ ही एक भाबुक पोस्ट किया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 2:23 PM
Dharmendra death: अभी न जाओ छोड़कर कि दिल अभी भरा नहीं..., धर्मेंद्र के निधन पर इमोशनल हुए करण जौहर
फिल्ममेकर करण जौहर ने धर्मेद्र के निधन को कन्फर्म किया

Dharmendra passes away: फिल्ममेकर करण जौहर ने धर्मेंद्र के निधन की पुष्टि कर दी है। करण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि एक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र की एक पुरानी फोटो को शेयर किया है। साथ बेहद इमोशनल कर देने वाला कैप्शन लिखा है।

करण ने लिखा- यह एक युग का अंत है... एक विशाल मेगा स्टार... मुख्यधारा के सिनेमा में एक हीरो का अवतार... हैंडसम और सबसे शानदार स्क्रीन प्रेसेंस... वह भारतीय सिनेमा के एक वास्तविक लीजेंड थे और हमेशा रहेंगे... सिनेमा के इतिहास के पन्नों में परिभाषित और समृद्ध रूप से मौजूद रहेंगे... लेकिन सबसे बढ़कर वह सबसे अच्छे इंसान थे... हमारी इंडस्ट्री में हर कोई उन्हें बहुत प्यार करता था... उनके पास सभी के लिए असीम प्यार और पॉजिविटी थी... उनका आशीर्वाद, उनके शब्दों का जादू ज़्यादा याद आएगा... आज हमारी इंडस्ट्री में एक बड़ा खालीपन है... एक ऐसा स्थान जो कभी किसी के द्वारा भरा नहीं जा सकता... हमेशा एक और केवल धरमजी रहेंगे... हम आपसे प्यार करते हैं सर... हम आपको बहुत याद करेंगे... आज स्वर्ग धन्य हो गया है... आपके साथ काम करना हमेशा मेरे लिए आशीर्वाद रहेगा... और मेरा दिल सम्मान, श्रद्धा और प्रेम के साथ कहता है... अभी ना जाओ छोड़के... के दिल अभी भरा नहीं...ओम शांति

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें