Get App

HAL Shares: तेजस हादसे के बाद भी 24% तक चढ़ सकते हैं HAL के शेयर, ब्रोकरेज ने इन कारणों से लगाया दांव

HAL Share Price: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में आज 24 नवंबर को 9 प्रतिशत तक की तेज गिरावट देखने को मिली। दुबई एयरशो में तेजस लड़ाकू विमान के क्रैश होने से इसके शेयरों पर साफ दबाव दिखाई दिया। हालांकि इसके बावजूद ब्रोकरेज फर्मों का कहना है कि लॉन्ग-टर्म में कंपनी के शेयरों में मजबूत तेजी की संभावना बनी हुई है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 2:31 PM
HAL Shares: तेजस हादसे के बाद भी 24% तक चढ़ सकते हैं HAL के शेयर, ब्रोकरेज ने इन कारणों से लगाया दांव
HAL Share Price: ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल ने HAL के शेयर पर अपनी ‘Buy’ की रेटिंग बरकरार रखी है

HAL Share Price: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में आज 24 नवंबर को 9 प्रतिशत तक की तेज गिरावट देखने को मिली। दुबई एयरशो में तेजस लड़ाकू विमान के क्रैश होने से इसके शेयरों पर साफ दबाव दिखाई दिया। हालांकि इसके बावजूद ब्रोकरेज फर्मों का कहना है कि लॉन्ग-टर्म में कंपनी के शेयरों में मजबूत तेजी की संभावना बनी हुई है। BSE पर आज 24 नवंबर को HAL के शेयर 9% तक टूटकर 4,205.25 रुपये के स्तर तक आ गए। यह इसका पिछले 7-महीनों का सबसे निचला स्तर है।

क्या है तेजस क्रैश की घटना?

दुबई के अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आयोजित एयर शो के दौरान 21 नवंबर की दोपहर तेजस LCA (लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट) अचानक नीचे गिर गया और जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। इस विमान को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर नमांश स्याल उड़ा रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विमान को तेज गति से नीचे गिरते और दुर्घटनास्थल से काला धुआं उठते देखा गया। दुर्घटना में विंग कमांडर नमांश स्याल की भी मौत हो गई। यह घटना पिछले दो सालों में तेजस से जुड़ा दूसरा बड़ा हादसा है।

हादसे के बाद भी क्यों बुलिश हैं ब्रोकरेज?

तेजस विमान हादसे के बाद भी अधिकतर बड़े ब्रोकरेज फर्म HAL के शेयर पर बुलिश बने हैं। उनकी दलील है कि यह घटना कंपनी के ऑर्डर बुक, उत्पादन या वित्तीय सेहत पर कोई बड़े असर नहीं डालेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें