HAL Share Price: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में आज 24 नवंबर को 9 प्रतिशत तक की तेज गिरावट देखने को मिली। दुबई एयरशो में तेजस लड़ाकू विमान के क्रैश होने से इसके शेयरों पर साफ दबाव दिखाई दिया। हालांकि इसके बावजूद ब्रोकरेज फर्मों का कहना है कि लॉन्ग-टर्म में कंपनी के शेयरों में मजबूत तेजी की संभावना बनी हुई है। BSE पर आज 24 नवंबर को HAL के शेयर 9% तक टूटकर 4,205.25 रुपये के स्तर तक आ गए। यह इसका पिछले 7-महीनों का सबसे निचला स्तर है।
