MSCI Rejig: पेटीएम, सुजलॉन समेत कई शेयरों में आएगा विदेशी निवेश, आज से लागू हो रहा ये बदलाव

MSCI Rejig: मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने अपने छमाही समीक्षा के तहत इंडिया स्टैंडर्स इंडेक्स और इंडिया स्मॉलकैप इंडेक्स में कई बड़े बदलाव किए। ये बदलाव सोमवार 24 नवंबर को बाजार बंद होने के बाद से लागू हो जाएंगे। MSCI ने इस समीक्षा के तहत फोर्टिस हेल्थकेयर, पेटीएम, GE वर्नोवा T&D और सीमेंस एनर्जी के शेयर को MSCI इंडिया स्टैंडर्स इंडेक्स में शामिल किया है

अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 1:00 PM
Story continues below Advertisement
MSCI Rejig: MSCI ने बताया कि नए बदलावों के बाद कुल 8 कंपनियों का वेटेज बढ़ेगा

MSCI Rejig: मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने अपने छमाही समीक्षा के तहत इंडिया स्टैंडर्स इंडेक्स और इंडिया स्मॉलकैप इंडेक्स में कई बड़े बदलाव किए। ये बदलाव सोमवार 24 नवंबर को बाजार बंद होने के बाद से लागू हो जाएंगे। MSCI ने इस समीक्षा के तहत फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare), वन 97 कम्युनिकेशंस (Paytm), GE वर्नोवा T&D और सीमेंस एनर्जी इंडिया (Siemens Energy) के शेयर को MSCI इंडिया स्टैंडर्स इंडेक्स में शामिल किया है।

वहीं दूसरी ओर इसने टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) और भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) को इस इंडेक्स से हटाकर स्मॉलकैप इंडेक्स में शिफ्ट कर दिया है।

MSCI ने बताया कि इन बदलावों के बाद कुल 8 कंपनियों का वेटेज बढ़ेगा, जबकि 6 कंपनियों का वेटेज कम किया गया है। इन बदलावों के बाद MSCI के स्टैंडर्ड इंडेक्स में भारत का वेटेज 15.5% से बढ़कर 15.6% हो जाएगा और इसमें शामिल कंपनियों की कुल संख्या 161 से बढ़कर 163 हो जाएगी।


जिन शेयरों का वेटेज बढ़ा है उनमें एशियन पेंट्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, ल्यूपिन, SRF, सुजलॉन एनर्जी, यस बैंक, अल्केम लैबोरेटरीज और जुबिलेंट फूडवर्क्स शामिल हैं। वहीं जिन कंपनियों वेटेज घटाया गया है, उनमें संवर्धना मदरसन, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, REC, जायडस लाइफसाइंसेज, भारत फोर्ज और कोलगेट-पामोलिव इंडिया शामिल हैं।

ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, MSCI इंडेक्स में शामिल किए गए फोर्टिस, पेटीएम, GE वर्नोवा T&D और सीमेंस एनर्जी इंडिया के शेयरों में 25.2 करोड़ डॉलर (करीब 2200 करोड़ रुपये) से 43.6 करोड़ डॉलर (करीब 3800 करोड़ रुपये) तक का इनफ्लो आ सकता है।

वहीं MSCI स्टैंडर्ड से हटाई गई दोनों कंपनियों- टाटा एलेक्सी और कॉनकोर के शेयर से 162 मिलियन डॉलर (करीब 1400 करोड़ रुपये) तक का निवेश बाहर जाता हुआ दिख सकता है।

MSCI के इंडिया स्टैंडर्स इंडेक्स में शामिल नए स्टॉक्स में संभावित निवेश की संभावना-

शेयर का नाम इनफ्लो / आउटफ्लो (मिलियन डॉलर में)
फोर्टिस हेल्थकेयर +436
Paytm +424
GE वर्नोवा टीएंडडी +351
सीमेंस एनर्जी इंडिया +252
टाटा एलेक्सी -162
कॉनकोर -146

इसके अलावा जिन स्टॉक्स में वेटेज बढ़ा है, उनमें एशियन पेंट्स (Asian Paints) को लगभग 95 मिलियन डॉलर (करीब 847 करोड़ रुपये) तक का निवेश मिलने की उम्मीद जताई गई है। सुजलॉन एनर्जी में 30 मिलियन डॉलर (करीब 260 करोड़ रुपये) के निवेश का अनुमान जताया गया है। वहीं जिन कंपनियों का वेटेज घटा है, उनमें संवर्धना मदरसन और डॉ रेड्डीज में 50 मिलियन डॉलर (करीब 446 करोड़ रुपये) तक का निवेश बाहर जाता हुआ दिख सकता है।

MSCI के इंडिया स्मॉलकैप इंडेक्स में जो शेयर शामिल हुए हैं उनमें एसीसी, हनीवेल ऑटोमेशन, लीला पैलेस होटल्स और ब्लूजेट हेल्थकेयर शामिल हैं। वहीं जो कंपनियां स्मॉलकैप से बाहर हुईं, उनमें रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया, रेन इंडस्ट्रीज, रेमंड, बालाजी एमाइंस, क्वेस कॉर्प सहित दूसरे नाम शामिल हैं।

MSCI के इंडिया स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल नए स्टॉक्स में संभावित निवेश की संभावना-

भंडार इनफ्लो (मिलियन डॉलर में)
एशियन पेंट्स 95
अपोलो अस्पताल 41
ल्यूपिन 35
SRF 34
सुजलॉन एनर्जी 30
यस बैंक 28
एल्केम लैब्स 27
जुबिलेंट फूडवर्क्स 15

यह भी पढ़ें- Stocks To Buy: 67% तक चढ़ सकते हैं ये 4 आईटी शेयर, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने बढ़ाई रेटिंग

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।