Get App

Poonam Pandey: दिल्ली रामलीला कमेटी ने पूनम पांडे को मंदोदरी के रोल से हटाया, VHP और BJP ने किया था विरोध

Poonam Pandey News: केंद्र और दिल्ली में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विश्व हिंदू परिषद (VHP) की नाराजगी के बाद लोकप्रिय लव कुश रामलीला कमेटी ने मॉडल-एक्ट्रेस पूनम पांडे से नाता तोड़ने का फैसला किया है। उन्हें दिल्ली की 46 साल पुरानी रामलीला में मंदोदरी की भूमिका निभाने का प्रस्ताव दिया गया था

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 8:36 PM
Poonam Pandey: दिल्ली रामलीला कमेटी ने पूनम पांडे को मंदोदरी के रोल से हटाया, VHP और BJP ने किया था विरोध
Poonam Pandey News: दिल्ली रामलीला कमेटी के आयोजकों ने बताया कि पूनम पांडे को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है

Poonam Pandey News: दिल्ली की लोकप्रिय लव कुश रामलीला कमेटी ने कुछ वर्गों के विरोध के बाद इस साल की रामलीला में रावण की पत्नी मंदोदरी की भूमिका निभाने से एक्ट्रेस पूनम पांडे को हटाने का ऐलान किया है। केंद्र और दिल्ली में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विश्व हिंदू परिषद (VHP) की नाराजगी के बाद लव कुश रामलीला समिति के आयोजकों ने मॉडल पूनम पांडे से नाता तोड़ने का फैसला किया है। उन्हें दिल्ली की 46 साल पुरानी रामलीला में मंदोदरी की भूमिका निभाने का प्रस्ताव दिया गया था। आयोजकों ने बताया कि पांडे को इस बदलाव के बारे में सूचित कर दिया गया है।

कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "किसी कलाकार का मूल्यांकन उसके काम से होना चाहिए, न कि उसके अतीत से। जनभावना को ध्यान में रखते हुए निर्णय की समीक्षा की गई।" कुमार ने कहा, "समाज में हर महिला की एक भूमिका होती है और उसे अपमानित नहीं किया जाना चाहिए। शुरुआत में, हमें लगा कि पूनम पांडे, मंदोदरी का सकारात्मक किरदार निभा सकती हैं। लेकिन कुछ वर्गों के विरोध को ध्यान में रखते हुए हमें इस पर पुनर्विचार करना पड़ा।"

उन्होंने कहा कि कमेटी पांडे का एक कलाकार के रूप में सम्मान करती है, लेकिन तय किया गया है कि यह भूमिका कोई और अभिनेत्री निभाएगी। कुमार ने कहा, "हमारा उद्देश्य समाज में भगवान राम और सद्भाव का संदेश फैलाना है। हम नहीं चाहते कि इस आयोजन पर कोई विवाद हावी हो"

पांडे को लिखे एक पत्र में कमेटी ने कहा कि इस फैसले को उनके प्रति अनादर के रूप में नहीं। बल्कि भगवान राम के आदर्शों को बनाए रखने के प्रयास के रूप में देखा जाना चाहिए। राष्ट्रीय राजधानी की सबसे प्रमुख रामलीलाओं में से एक लव कुश रामलीला हर साल हजारों दर्शकों को आकर्षित करती है। इसमें पहले भी कई फिल्म और टेलीविजन कलाकार अभिनय कर चुके हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें