Poonam Pandey News: दिल्ली की लोकप्रिय लव कुश रामलीला कमेटी ने कुछ वर्गों के विरोध के बाद इस साल की रामलीला में रावण की पत्नी मंदोदरी की भूमिका निभाने से एक्ट्रेस पूनम पांडे को हटाने का ऐलान किया है। केंद्र और दिल्ली में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विश्व हिंदू परिषद (VHP) की नाराजगी के बाद लव कुश रामलीला समिति के आयोजकों ने मॉडल पूनम पांडे से नाता तोड़ने का फैसला किया है। उन्हें दिल्ली की 46 साल पुरानी रामलीला में मंदोदरी की भूमिका निभाने का प्रस्ताव दिया गया था। आयोजकों ने बताया कि पांडे को इस बदलाव के बारे में सूचित कर दिया गया है।