Market Trade setup : कल मंदड़ियों ने लगातार चौथे दिन बाज़ार पर अपनी पकड़ बनाए रखी,जिससे निफ्टी 25,000 के करीब पहुंच गया। 24 सितंबर को निफ्टी 113 अंक गिरा और अपने हालिया शिखर से 400 अंक से ज़्यादा नीचे आ गया। मोमेंटम इंडीकेटरों में कमजोरी बढ़ने के साथ बाजार का श़ॉर्ट टर्म सेंटीमेंट निगेटिव हो गया है। निफ्टी के लिए अगला अहम सपोर्ट 24,900 के स्तर पर है। इससे नीचे की निर्णायक गिरावट मंदड़ियों को मजबूत कर सकती है। हालांकि बाजार जानकारों का कहना है कि ऊपर की ओर 25,150 पर अहम रेजिस्टेंस है।