जीएसटी में अगले चरण के रिफॉर्म्स के लिए कम से कम एक साल तक इंतजार करना होगा। सरकार ने यह संकेत दिया है। अगले चरण के रिफॉर्म्स में हवाई जहाजों में इस्तेमाल होने वाले फ्यूल और दूसरे पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को जीएसटी के तहत लाने का प्लान है। जीएसटी काउंसिल ने इस महीने की शुरुआत में जीएसटी फ्रेमवर्क में बड़े बदलाव के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी थी। ये बदलाव 22 सितंबर से लागू हो गए हैं।