रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतनि ने पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की। उन्होंने भारत और रूस के रिश्ते को मजबूत और स्थायी बताया। एएनआई ने क्रेमलिन की ऑफिशियल वेबसाइट के हवाले से यह खबर दी है। रूसी सरकार के सदस्यों से मुलाकात के दौरान पुतिन ने इस बातचीत के बारे में बताया। उन्होंने दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का ब्योरा भी दिया।