Get App

AI का नया सितारा! अरविंद श्रीनिवास बने भारत के सबसे युवा अरबपति, नेटवर्थ समेत जानें पूरी डिटेल

Perplexity AI के को-फाउंडर और CEO चेन्नई के अरविंद श्रीनिवास (31) भारत के सबसे युवा अरबपति बन गए। उन्होंने M3M Hurun India Rich List 2025 में अपनी पहली बार एंट्री की है। जानिए अरविंद की नेटवर्थ समेत पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 8:37 PM
AI का नया सितारा! अरविंद श्रीनिवास बने भारत के सबसे युवा अरबपति, नेटवर्थ समेत जानें पूरी डिटेल
7 जून 1994 को जन्मे अरविंद ने IIT मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डुअल डिग्री ली है।

चेन्नई के अरविंद श्रीनिवास (31 साल) भारत के सबसे युवा अरबपति बन गए हैं। श्रीनिवास Perplexity AI के को-फाउंडर और CEO हैं। उन्होंने M3M Hurun India Rich List 2025 में अपनी पहली बार एंट्री की है। उनकी नेट वर्थ 21,190 करोड़ रुपये आंकी गई है।

Hurun की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनिवास की सफलता सिर्फ अरबपति बनने तक सीमित नहीं है। यह भारत की अर्थव्यवस्था के बदलते स्वरूप का भी संकेत है। यहां पहले सर्विसेज पर जोर था, लेकिन अब देश प्रोडक्ट- और डीप-टेक (deep-tech) वाली ताकत बन रहा है। श्रीनिवास की संपत्ति पारंपरिक उद्योग या विरासत से नहीं, बल्कि खुद का AI मॉडल बनाने से आई है, जो वैश्विक दिग्गजों से मुकाबला कर रहा है।

अरविंद श्रीनिवास कौन हैं?

7 जून 1994 को जन्मे अरविंद ने IIT मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डुअल डिग्री ली है। वहीं रिइन्फोर्समेंट लर्निंग (reinforcement learning) के एडवांस कोर्स भी पढ़े। बाद में UC Berkeley में कंप्यूटर साइंस में PhD की, जिसमें रीइन्फोर्समेंट लर्निंग, इमेज जनरेशन और ट्रांसफॉर्मर-आधारित विजन मॉडल्स पर शोध किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें