PM Kisan: देश के तीन राज्यों के किसानों के पास पीएम किसान की किश्त आ गई है। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना की 21वीं किश्त जारी कर दी। यह किश्त खासतौर पर हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के किसानों के लिए समय से पहले जारी की गई है। इन राज्यों में हाल ही में आई बाढ़ और भूस्खलन से किसानों की फसल और आजीविका को भारी नुकसान हुआ था।