1 October 2025: अगले महीने यानी 1 अक्टूबर 2025 से देशभर में कई बड़े नियम बदलने वाले हैं। इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा। इसमें बैंकिंग, चेक क्लीयरिंग, रेलवे टिकट बुकिंग, स्पीड पोस्ट, एनपीएस (NPS) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) से जुड़े अहम बदलाव शामिल हैं।