गोल्ड लोन में पहले कभी लोगों की ऐसी दिलचस्पी नहीं दिखी थी। 25 जुलाई, 2025 को गोल्ड पर लिया गया लोन 2.94 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल में 122 फीसदी की ग्रोथ है। इसमें गोल्ड की कीमतों में उछाल, गोल्ड लोन के नियमों में नरमी और गोल्ड लोन को लेकर लोगों की बदलती सोच का हाथ है। अब तक गोल्ड लोन को आखिरी विकल्प माना जाता था। लेकिन, अब लोगों को गोल्ड लोन में ज्यादा फायदे दिख रहे हैं। गोल्ड में उछाल से अब ज्यादा लोन भी मिल रहा है।