Get App

Gold Price Today: सोने में फिर गिरावट, अब इतनी रह गई कीमत

Gold Silver Price: अहमदाबाद में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 121520 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड का भाव गिरकर 110490 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोने की देश के अंदर कीमतों पर डोमेस्टिक फैक्टर्स के साथ-साथ ग्लोबल फैक्टर्स का भी असर होता है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 8:10 AM
Gold Price Today: सोने में फिर गिरावट, अब इतनी रह गई कीमत
दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 111490 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

एक दिन तेजी देखने के बाद सोने की कीमतें फिर से लुढ़क गई हैं। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 31 अक्टूबर की सुबह 121620 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की धीमी गति और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड पर टेंशन कम होने के बाद डॉलर में मजबूती से सोने में गिरावट आई है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अपनी प्रमुख ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। लेकिन फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने संकेत दिया है कि निकट भविष्य में नीतिगत दरों में और ढील की संभावना नहीं है। इसकी वजह है कि अमेरिकी सरकार के मौजूदा शटडाउन के बीच नए आर्थिक आंकड़ों का अभाव है।

जहां तक अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड की बात है तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर टैरिफ को 10 प्रतिशत घटा दिया है। अब दर 57 प्रतिशत से घटकर 47 प्रतिशत रह गई है। ट्रंप ने कहा है कि दोनों देश ट्रेड और रेयर अर्थ एलिमेंट्स जैसे मसलों पर कई अहम पॉइंट्स पर एक नतीजे पर पहुंच गए हैं। ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच साउथ कोरिया में मीटिंग हुई। देश के अंदर 10 बड़े शहरों में लेटेस्ट गोल्ड रेट क्या है, आइए जानते हैं...

दिल्ली में सोने की कीमत

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 121620 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 111490 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें