Get App

Stock in Focus: सरकारी डिफेंस कंपनी को मिला ₹1092 करोड़ का ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक

Stock in Focus: सरकारी डिफेंस कंपनी ने 1,092 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं। यह ऑर्डर इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर, टैंक सिस्टम, कम्युनिकेशन डिवाइस और EVM सहित कई डिफेंस प्रोजेक्ट्स को कवर करते हैं। इससे स्टॉक में हलचल दिख सकती है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 7:39 PM
Stock in Focus: सरकारी डिफेंस कंपनी को मिला ₹1092 करोड़ का ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक
BEL के शेयर सोमवार को बीएसई पर 1.05% की बढ़त के साथ 400.05 रुपये पर बंद हुए।

Stock in Focus: सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने 16 सितंबर 2025 के बाद से 1,092 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं। ये ऑर्डर कई डिफेंस जरूरतों को कवर करते हैं। जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (EW) सिस्टम अपग्रेड, डिफेंस नेटवर्क अपग्रेड, टैंक सब-सिस्टम, TR मॉड्यूल, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM), साथ ही स्पेयर पार्ट्स और सर्विसेज।

कितनी है BEL की ऑर्डर बुक

1 अप्रैल को BEL का ऑर्डर बुक 71,650 करोड़ रुपये का था। नए वित्त वर्ष की शुरुआत से अब तक कंपनी ने 7,348 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए हैं। यह पूरे साल के लक्ष्य 27,000 करोड़ रुपये का 27% है। इसमें 30,000 करोड़ रुपये के सतह-से-हवा मिसाइल ऑर्डर शामिल नहीं हैं।

पहली तिमाही के नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें