Credit Cards

Yes Bank Shares: दिवाली तक कहां जाएगा यस बैंक का शेयर? खरीदें, बेचें या करें अभी करें होल्ड?

Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयर सोमवार 29 सितंबर को 0.30 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 21.03 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 21 फीसदी से अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली है। वहीं पिछले एक महीने में इसके शेयरों का भाव 10 फीसदी से अधिक बढ़ चुका है।

अपडेटेड Sep 29, 2025 पर 5:37 PM
Story continues below Advertisement
Yes Bank Share: जून तिमाही तक, यस बैंक के पास 62 लाख से अधिक रिटेल शेयरधारक थे

Yes Bank Share: यस बैंक के शेयर सोमवार 29 सितंबर को 0.30 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 21.03 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 21 फीसदी से अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली है। वहीं पिछले एक महीने में इसके शेयरों का भाव 10 फीसदी से अधिक बढ़ चुका है।

हाल ही में यस बैंक को लेकर कई पॉजिटिव खबरें देखने को मिली। जापान की दिग्गज बैकिंग फर्म, सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) ने यस बैंक में 24.22 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। इसके साथ ही SMBC अब यस बैंक की सबसे बड़ी शेयरधारक बन गई है।

इसके अलावा चार घरेलू क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों ने हाल ही यस बैंक की रेटिंग को बढ़ाकर अब 'AA-' कर दिया है। इसमें क्रिसिल, ICRA, इंडिया रेटिंग्स और केयर शामिल हैं। यह मार्च 2020 के बाद यस बैंक की सबसे ऊंची क्रेडिट रेटिंग है।


हालांकि इसके बावजूद इसके शेयरों का भाव अभी भी इसके 404 रुपये के ऑल टाइम हाई से करीब 95 फीसदी नीचे हैं। कई निवेशक अभी इस शेयर में ऊंचे भाव पर खरीदारी कर फंसे हुए है। ऐसे ही एक निवेशक हैं हरीश, जो महाराष्ट्र के उल्हासनगर के रहने वाले हैं।

हरीश ने हमारे सहयोगी CNBC-TV18 के कार्यक्रम 'ट्रेडर्स हॉटलाइन' के दौरान यस बैंक को लेकर सवाल पूछा। हरीश ने कहा, "मुझे यस बैंक के लिए कुछ आइडिया दीजिए। मैं दिवाली तक वेट कर सकता हूं। मैं इस शेयर में काफी समय से फंसा हुआ है। शेयर जैसे-जैसे गिरता गया और मैं उसी तरह इसे ऐड करता गया। अब मेरे पास यस बैंक के करीब 25,000 शेयर हैं। इसके बावजूद मैं अभी भी 8 से 10 प्रतिशत के लॉस में हूं। अब मैं बस दिवाली तक इसमें और रहना चाहता हूं?"

हरीश के इस सवाल का अनुभवी टेक्निकल एनालिस्ट प्रकाश गाबा ने जवाब दिया। प्रकाश गाबा ने कहा, "टेक्निकल चार्ट पर यस बैंक का स्ट्रक्चर कमजोर है, लेकिन ओके हैं। इसे नीचे की ओर 19 रुपये के आसपास पर मजबूत सपोर्ट है। अगर यह 19 रुपये का स्तर तोड़ता है, तो इसमें और गिरावट आएगी। लेकिन अगर यह स्तर नहीं टूटता और यहां पर शेयर संभल जाता है, तो फिर यहां से शायद एक उछाल देखने को मिल सकती है।"

उन्होंने आगे कहा, "अभी यह शेयर 21 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। लेकिन अगर इस अपमूव मिला तो यह 26 से 27 रुपये तक जा सकता है, जो पॉसिबल है। हालांकि 26 से 27 रुपये के स्तर को पार करने में यस बैंक को मुश्किल आ सकती है और इसमें वक्त लग सकता है। यह स्तर शेयर के लिए मजबूत रेजिस्टेंस के तौर पर काम कर सकता है।"

बता दें कि यस बैंक की गिनती देश के सबसे अधिक रिटेल शेयरधारकों वाले शेयरों में होती है। जून तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, यस बैंक के पास 62 लाख से अधिक रिटेल शेयरधारक थे। रिटेल शेयरधारक उन्हें जिनके निवेश की वैल्यू 2 लाख रुपये से कम होती है।

यह भी पढ़ें- Stock Market Holiday: अक्टूबर महीने में 11 दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, दिवाली पर होगी स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।