Emami Stock Price: गोल्डमैन सैक्स को इमामी के शेयरों में 50% तेजी की उम्मीद, लगातार दूसरे दिन चढ़े शेयर

Emami का शेयर 27 नवंबर को 538.45 रुपये तक चढ़ गया था। यह कारोबार के अंत में 2.71 फीसदी की मजबूती के साथ 528 रुपये पर बंद हुआ। लगातार दूसरे दिन इस शेयर में तेजी देखने को मिली। Goldman Sachs ने इमामी के शेयरों के लिए 825 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है

अपडेटेड Nov 27, 2025 पर 3:56 PM
Story continues below Advertisement
इमामी का शेयर 2025 में 13 फीसदी से ज्यादा टूटा है।

इमामी के शेयरों में 27 नवंबर को जबर्दस्त तेजी दिखी। एक समय शेयर 5 फीसदी तक चढ़ गए थे। हालांकि, में तेजी कुछ कम हो गई। इसकी वजह विदेशी ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट है। ब्रोकरेज फर्म ने इमामी के शेयरों के अच्छे प्रदर्शन का अनुमान जताया है। उसने इसे 'खरीदने' की अपनी सलाह बनाए रखी है। इसका असर शेयरों पर देखने को मिला।

शेयरों में लगातार दूसरे उछाल

Emami का शेयर 27 नवंबर को 538.45 रुपये तक चढ़ गया था। यह कारोबार के अंत में 2.71 फीसदी की मजबूती के साथ 528 रुपये पर बंद हुआ। लगातार दूसरे दिन इस शेयर में तेजी देखने को मिली। Goldman Sachs ने इमामी के शेयरों के लिए 825 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसका मतलब है कि इस शेयर में 50 फीसदी से ज्यादा तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि अगली चार तिमाहियों में कंपनी की अर्निंग्स में स्ट्ऱॉन्ग रिकवरी देखने को मिलेगी। सीएनबीसी-टीवी18 ने यह खबर दी है।


अर्निंग्स ग्रोथ 10 फीसदी रहने की उम्मीद

गोल्डमैन सैक्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इमामी की ग्रोथ और वैल्यूएशंस का एफएमसीजी सेक्टर के साथ कनेक्ट नहीं दिख रहा। कंपनी की ग्रोथ अच्छी है, लेकिन अर्निंग्स में उतारचढ़ाव की वजह से इसका पता नहीं चलता है। इसका असर कंपनी की वैल्यूएशंस पर पड़ रहा है। ब्रोकरेज फर्म को इस फाइनेंशियल की दूसरी छमाही में इमामी की अर्निंग्स ग्रोथ साल दर साल आधार पर 10 फीसदी रहने का अनुमान है। इसकी वजह सामान्य से कम औसत तापमान है। इससे कंपनी के विंटर पोर्टफोलियो की सेल बढ़ सकती है। गोल्डमैन सैक्स ने इमामी से जुड़े चार रिस्क के बारे में भी बताया है। इनमें कुछ सेगमेंट में ज्यादा एक्सपोजर, मैनेजमेंट टीम में अप्रत्याशित बदलाव, बढ़ती प्रतियोगिता और मौसम की प्रतिकूल स्थितियां शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Ashok Leyland Share Price: बोर्ड ने इस विलय योजना को दी मंजूरी, 6% उछलकर शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर

एलारा कैपिटल ने भी दी निवेश की सलाह

एलारा कैपिटल ने इस महीने इमामी के शेयरों पर अपनी सलाह 'accumulate' से 'खरीदें' कर दी थी। उसने शेयरों के लिए 700 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसका मतलब है कि यह शेयर करेंट प्राइस से 36 फीसदी से ज्यादा चढ़ सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि सितंबर तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन पर जीएसटी के चलते ट्रेड डिसरप्शंस और मानसून के लंबे सीजन का असर पड़ा। इससे घरेलू बाजार में सेल्स पर दबाव देखने को मिला। एलारा कैपिटल का कहना है कि दूसरी तिमाही में वॉल्यूम सामान्य हो जाने से मार्जिन में रिकवरी देखने को मिलेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।